I am indeed happy to learn that the Narayan Degree college Gandiawan Patti Pratapgarh is launching web site for the use of all the incumbents related or connected with institution. It is well said that society requires not passive resisters but active helps the personality who illuminate the perfection of unselfish culture with the light of devotion to humanity.
I am sure that launching of website will be useful to all concerned in their day to day working. I extend best wishes for the success of the such remarkable steps in the field of digital technology.
वर्तमान 22वी शताब्दी के युग मे सूचना तकनीकी मानव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे अपना विशिष्ट स्थान रखती है। अतः यह कहना गलत नही होगा कि आज सूचना तकनीकी के अभाव मे मनुष्य सहज नही जी सकता है। यह सूचना प्रौद्योगिकी का ही उपहार है कि आज हर स्तर का मानव समाज दूरभाष, मोबाइल सुविधाए,आन लाइन व्यवस्था एवं कंम्प्यूटर व डिजिटल सुविधाओ से ओत -प्रोत है। नारायण महाविद्यालय, प्रतापगढ व जौनपुर जनपद की सीमा पर जनपदीय मुख्यालय से पूर्वांचल छोर पर अवस्थित है जिसकी प्रतिभा, गरिमा, प्रतिष्ठा का परचम चतुर्दिश फहरा है रहा है तथा शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रणी भूमिका निभाते हुए सभी दक्षतापूर्ण एवं सुयोग्य शिक्षको द्वारा क्षात्रो/विद्यार्थियो को गुणवत्तापूर्ण एवं विशिष्टतापूर्ण शिक्षा देने के लिए कृतसंकल्प है। महाविद्यालय के प्रांगण की अद्भुत सुन्दरता एवं सुनियोजित अवस्थापना स्वयंमेव मेहनत व लगन के साथ अध्ययन करने के माहौल को और अधिक आकर्षक एवं रोचक बनाता है।
मानव समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग वेबसाइट द्वारा प्रदत्त व संकलित जानकारी का लाभ लेकर विचारो का आदान प्रदान सुगमतापूर्वक करके महाविद्यालय मे ज्ञान वर्धन व कीर्तिवर्धन करने की एक अनूठी मिशाल स्थापित कर सकते है। महाविद्यालय के अध्यक्ष, सरंक्षक, प्रबंधक ,शिक्षकगण, कर्मचारी वृन्द एव सहृदय एवं सस्नेह विद्यार्थियो के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट लाच करना एक उपयोगी एव सराहनीय कदम है। इस सदुपयोगी विधा की सफलता हेतु मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाए।